राम दरबार अयोध्या नगरी तक स्केटिंग करते पहुुंचेगे विकास..
मुरादाबाद से 500 किलोमीटर का सफर स्केटिंग से तय करेंगे।
सीतापुर पहुँचे विकास का केशव ग्रीन सिटी मे हुआ भव्य स्वागत।

 
रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी

सीतापुर- जहाँ चारो ओर इस वक्त राम भक्त अपनी भक्ति से राम जी को रिझाने मे लगे हुए है, वही मुरादाबाद के विकास कश्यप   राम की नगरी-अयोध्या स्केटिंग करते हुए अपने साथियों के साथ पहुुंचेगे। मुरादाबाद से अयोध्या की दूरी 500 किलोमीटर की है, जिसे विकास स्केटिंग से तय करेंगे।
आज जब ये राम भक्त हाइवे से निकल रहा था तभी केशव ग्रीन सिटी के लोगो ने इस राम भक्त का भव्य स्वागत भी किया। फिर विकास स्केटिंग करते हुए अयोध्या निकल पड़े। बातचीत के दौरान विकास ने बताया की वह आयोध्या के लिए 14 जनवरी को निकला थे ओर 19 को अयोध्या पहुंच कर राम जी के दर्शन करने की इच्छा है।

Share this story