Richa Chadda हुई 'मॉब अटैक' का शिकार
Oct 17, 2024, 12:52 IST
Celebrities के आस पास हमेशा fans की भीड़ रहती है लेकिन हमेशा ऐसी घटना होती रहे तो बात चिंता की हो जाती है actress रवीना टंडन ने इस बात पर चिंता जताई है उन्होंने कहा जब लोगों ने प्लानिंग करके उनपे attack किया रवीना ने बताया कि वैसा ही सेम इंसीडेंट ऋचा चड्ढा के साथ भी हुआ था `कुछ लोगों ने घेर लिया था और उनपर rash driving का आरोप लगाया था.
एक इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि मुंबई पुलिस ने उन्हें indicate भी किया था कि ये प्री-प्लान्ड है. रवीना ने बताया कि ऋचा को तो 'मैटर सेटल' तक करना पड़ा था. क्योंकि वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं थे, जिससे रियल फुटेज capture हो पाता और पता चल पाता कि सच क्या है.