कान में घंटी बजने से हो सकती है ये गंभीर बीमारी

 
अक्सर कई लोगो के कान में घंटी, सीटी या सांय-सांय की आवाज आती है लेकिन लोग इसे normal समझ कर नज़रअंदाज कर देते है,आपको बतादें की  ये एक खतरनाक बीमारी हो सकती है. ये एक ऐसी आवाज होती है जो किसी दूसरे को सुनाई नहीं देती , जो धीरे-धीरे गंभीर हो जाती है.

दरअसल, कान में इस तरह की आवाज   Tinnitus बीमारी की वजह से आती  है. अगर इसका समय पर इलाज न हो तो इंसान बहरा तक हो सकता है. इतना ही नहीं इसका असर आपकी mental health पर भी पड़ता है, कान के एक नर्व में गड़बड़ी की वजह से टिनिटस बीमारी होती है.

अगर इस बीमारी को लगातार नजरअंदाज किया जाए तो इसे  फेशियल पैरालिसिस जैसी गंभीर समस्या भी हो सकती है.  इस बीमारी से बचने के लिए आप sound based therapy की मदद ले सकते हैं. इससे बाहर की आवाज बढ़ा दी जाती है, जिससे टिनिटस के symptoms कम हो जाते हैं.

Share this story