Rishab Shetty ने की Bollywood Industry की आलोचना

 
, वही दूसरी तरफ  एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री पर किए अपने कमेंट को लेकर विवादों में फंस गए हैं, उन्होंने हाल ही में, बॉलीवुड की आलोचना करते हुए कहा कि ये  दुनिया भर में फिल्मों को नकारात्मक रूप में पेश करता है।मेट्रोसागा से बात करते हुए , ऋषभ ने कथित तौर पर कहा कि वो  अपने "राष्ट्र, राज्य और भाषा" को सकारात्मक रूप में प्रस्तुत करने में Beleive करते हैं।
national film festival में कन्नड़ इंडस्ट्री  की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के एक्टर ऋषभ शेट्टी  ने सर्वश्रेष्ठ actor  का award जीता है। इसके साथ ही, फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ entertainment  फिल्म का भी national award  अपने नाम किया है, इसे लेकर fans एक्टर को खूब appreciate कर रहे है

Share this story