Malaika से मिलने पहुंचे Salman Khan

 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान मलाइका के घर के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान के चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है. वो इस बात से भी काफी हैरान हैं कि अनिल मेहता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया.  पहले ये भी अंदाजा लगाया जा रहा था
कि सिक्योरिटी रिजन की वजह से सलमान शायद मलाइका के परिवार से मिलने नहीं पहुंचे. लेकिन जैसे ही भाईजान अपनी कमीटमेंट्स से फ्री हुए वो तुरंत मलाइका के घर पहुंचे. हालांकि सलमान भले ही देरी से पहुंचे, लेकिन अनिल मेहता की सुसाइड की खबर मिलते ही अरबाज खान सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे. अरबाज ने मलाइका के परिवार का पूरा साथ दिया. कहा जा रहा है कि तलाक के बाद भी अरबाज अपने एक्स ससुर के काफी क्लोज थे. अरबाज के साथ-साथ उनकी वाइफ शूरा भी  मलाइका और उनके परिवार से मिलने पहुंची.

Share this story