सलमान खान हुए खुद के ही गाने से Troll

 
सलमान खान के Youtube Channel पर 29  august को एक नया song  आया इस song का नाम  'you are mine  है . इस गाने में वो अपने भांजे अयान अग्निहोत्री के साथ नज़र आ रहे हैं. ये एक रोमांटिक song  है जिसे सलमान और संजीव चतुर्वेदी ने मिल कर लिखा है. गाने को सलमान खान ने गाया है और अग्नि ने इसमें रैप किया है.
इस गाने से सलमान के fans नाखुश नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, "भाई आपका लॉयल फैन हूं, लेकिन यार आप क्या कर रहे हो. हमें 90s वाला सलमान चाहिए." एक और यूज़र ने कहा, "भाई आप ढिंचैक पूजा के साथ रेहना  छोड़ दो." एक  यूज़र ने लिखा, "इस बार भाई की साइड नहीं ले पाऊंगा."  यूज़र ने लिखा, "bado बदी  ही अच्छा था.

Share this story