Salman को एक बार फिर मिली जान से मारने की धमकी
Nov 7, 2024, 11:16 IST
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की security भले ही बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद बढ़ा दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भरे message मिल रहे है, इसी के साथ उन्हें एक बार फिर धमकी मिली है. दरअसल मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज आया है
. ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई की तरफ से ये धमकी भरा मैसेज भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या फिर 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो वो सलमान खान को जान से मार देंगे. साथ ये भी लिखा गया है कि हमारी गैंग आज भी active है