Salman ने Weekend Ke War में लगायी Avinash की क्लास
Oct 28, 2024, 14:11 IST
bigg boss 18 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने अविनाश मिश्रा की जम कर क्लास ली जैसे की promo दिखाया ही गया था ,सलमान कहते है अविनाश पिछले हफ्ते आपको गुस्सा क्यों आया था, क्यों आया था आपको याद है। क्योंकि आपके कैरेक्टर पर सवाल उठाया जा रहा था। ये कहा गया था कि लड़किया सेफ फील नहीं करती हैं इस घर में आपकी वजह से, लेकिन आप जब किसी लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं नेशनल टेलीविजन पर तो फिर वो क्या है? मेरा अटेंशन पाने के लिए ये सब मत करो। देखो तुमने कहा था कि करण की बॉडी अच्छी है, बार-बार मुझे गीला करोगी,
मुझे गीले बालों में देखना चाहती हो तो प्लीज यार ये बस मत करो।'सलमान ने आगे कहा, 'एक्चुअल लाइन ये थी कि चाहत खाना मांगने गई थी, उसे खाना नहीं मिला। आप क्या इस घर के भगवान हैं। आपका ये है कि जब तक मुझे इनका intention समझ नहीं आएगा में इनको भूखा मारूं। आपको विलेन बनकर कलर्स टीवी पर दिखना है। अभी तक तो आप कलरफुल दिख रहे थे और अब आप ग्रे शेड में लग रहे हो। अगर आपको ग्रे शेड में दिखना है तो ये आपका फैसला है। नाम आपका अविनाश है लेकिन आप खुद का विनाश कर रहे हो।