बीच Shooting में बंद हुई सलमान की Film 'The Bull'

 
काफी टाइम से खबर आ रही थी की Salman Khan और Karan Johar साथ में The Bull नाम की फिल्म बनाने वाले थे. वहीँ साल 2023 में खबर आई कि फिल्म के लिए सलमान ने ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. हालांकि धर्मा ने इस फिल्म को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया। लेकिन सलमान खुद मीडिया से कह चुके थे कि वो करण जौहर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक फरवरी 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. जिसका एक important रोल मालदीव में शूट होना था. लेकिन मालदीव और भारत के रिश्ते में आए तनाव की वजह से फिल्म को होल्ड पर डाल दिया गया. लेकिन अब खबर आ रही है कि करण ने इस फिल्म को बंद कर दिया है.

Share this story