Sana Makbul और Vishal Pandey एक साथ करेंगे Project

 
eality शो बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर सना मकबूल और विशाल पांडे एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं। बिग बॉस के बाद अब एक बार फिर दोनों को screen share करते देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो के बाद दोनों कंटेस्टेंट साथ में सोशल मीडिया पर नजर आ चुके हैं,
सना और विशाल पांडे को हाल ही में दिल्ली में स्पॉट किया गया था। दोनों अपने दोस्त लवकेश कटारिया से मिलने पहुंचे थे। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के according विशाल पांडे और सना मकबूल साथ में एक म्यूजिक वीडियो करने जा रहे हैं। दोनों इस वीडियो की शूटिंग जॉर्जिया में करेंगे। हालाँकि अभी इस वीडियो को लेकर ज्यादा जानकारी reveal नहीं की गई है.

Share this story