ट्रॉफी जीतने के बाद Sana Makbul की उड़ी नींद
Aug 8, 2024, 16:19 IST
सना मकबूल बिगबॉस की ट्रॉफ़ी जीतने के बाद से खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई है कभी उसकी वजह उनके बॉयफ्रेंड होते है तो कभी बिगबॉस, अब वो अपने एक interview को लेकर खूब चर्चा में है, दरअसल उनका कहना है की जबसे वो बिगबॉस जीती है तबसे उनकी रातों की नींद उड़ गई है क्यूकि वो एक बात को लेकर परेशान है,
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा की ‘मुझे घर आए तीन दिन हो गए हैं. लेकिन मुझे सोने में काफी परेशानी हो रही है, नींद नहीं आ रही है. लोगों ने मेरे साथ जैसा व्यवहार किया शायद मुझे बिग बॉस के अंदर अपने लोगों की याद आ रही है. मुझे ये सब कहीं न कहीं परेशान कर रहा है.