Ranvir Shorey के साथ काम करने पर बोली Sana Makbul
Aug 14, 2024, 16:56 IST
रणवीर ने सना को जीत का हकदार नहीं बताया था। सना उनसे शो में काफी Hurt भी नजर आई थीं। इस Disappointment में उन्होंने कहा था कि वो कभी रणवीर के साथ काम नहीं करना चाहेंगी। actress ने कहा,"वो कभी मेरे पसंदीदा नहीं हो सकते हैं,
या कई चीजों में मैं उन्हें पसंद नही कर सकती, लेकिन काम के मामले में, मैं कहूंगी कि ये एक छोटी दुनिया है। ये confirm है की हम कभी न कभी ज़रूर टकराएंगे