Abhishek Kumar के साथ हो रहा है Scam
Aug 26, 2024, 16:15 IST
खतरों के खिलाडी के contestant Abhishek Kumar ने अपने नाम को ले कर हो रहे scam पर allert किया है उन्हीने video post कर के बताया है की कोई इंसान उनके नाम पर scam कर रहा है उन्होंने इस वीडियो में उसका नाम और नंबर शेयर किया है उन्होंने इसके खिलाफ police को report भी दर्ज कराई है
अभिषेक वीडियो में कहते हैं- तो शिवम सैनी करके एक लड़का है। उसको मेरे बारे में सब पता है कि में कहां हूं, क्या कर रहा हूं। वो क्या करता है अपने नंबर से मेरे friends , मेरी जान-पहचान के लोगों, मेरे circle के लोगों को फोन करता है और कहता है कि मेरा google pay चल नहीं रहा है। आप मुझे 10 हजार रुपये भेज दो, में आपको कल लौटा दूंगा।