Shahrukh Khan की हुई सर्कस में दोबारा वापसी
Nov 16, 2024, 10:13 IST
शाहरुख खान अब दोबारा 'सर्कस' के जरिए audience का entertainment करने के लिए लौट रहे हैं। doordarshan ने 'सर्कस' के re-telecast की official announcement अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट share करते हुए दी। दूरदर्शन ने 'सर्कस' से शाहरुख खान की कुछ झलकियां share करते हुए ट्वीट किया, 'वो दिन भी क्या दिन थे,
जब सर्कस में शाहरुख एक चुलबुले किरदार में हमारे टीवी स्क्रीन पर दिखाई देते थे। हम लौट आए हैं उन्हीं यादों के साथ। देखिए, सर्कस, सोमवार से शुक्रवार, दोपहर 12:00 सिर्फ डीडी नेशनल पर।'