Shanti Priya नहीं होंगी Bigg Boss 18 का हिस्सा
Sep 28, 2024, 12:29 IST
सलमान खान का धमाकेदार शो biggboss 18, 6 october से शुरू होने वाला है और दर्शक शो को लेकर काफी excited है अबतक शो में आने को लेकर कई टीवी स्टार्स और बॉलीवुड सेलेबस के नाम सामने आ चुके है, उनमे से कुछ का शो में आना कन्फर्म हो चूका है तो कुछ ने शो में आने से साफ इंकार कर दिया है, बीते दिनों शांति प्रिया का नाम भी शो में आने को लेकर काफी चर्चा में था ,
लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर बताया कि वो इस सीजन में हिस्सा नहीं ले रही हैं। अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सौगंध' में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शांति प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पेस्ट शेयर कर लिखा, 'सभी को हेलो, मुझे उम्मीद है कि ये मैसेज आपको अच्छा लगेगा, मैं इस साल बिग बॉस 18 में मेरे शो में हिस्सा लेने के बारे में चल रही अफवाहों को address करने के लिए एक पल लेना चाहती हूं। मैं ये साफ करना चाहता हूं कि, अटकलों के बावजूद, में बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं बनूंगी। इस पोस्ट के सामने आने के बाद साफ हो गया है कि शांति प्रिया इस शो में एंट्री नहीं करेंगी।