जल्द शुरू होगा Shark Tank India Season 4
Oct 3, 2024, 08:33 IST
'सिर्फ ड्रीम जॉब ही नहीं, अब अपने ड्रीम आइडिया के पीछे भी भागेगा इंडिया', ये 'शार्क इंडिया 4' की टैगलाइन है। बता दें, 'शार्क टैंक इंडिया 4' की शूटिंग शुरू हो गई है। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर कब आएगा इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन इसके शार्क्स और होस्ट के नाम सामने जरूर आ चुके हैं। आइए बताते हैं कि इस बार शार्क की कुर्सी पर किन बिजनेस टाइकून्स को बैठाया जाएगा।
सामने आए वीडियो में अनुपम मित्तल (पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ); अमन गुप्ता (बोट लाइफस्टाइल के Co-Founder और सीएमओ); नमिता थापर (एमक्योर Pharmaceuticals लिमिटेड की executive director); पीयूष बंसल (लेंसकार्ट के Co-Founder और सीईओ); रितेश अग्रवाल (ओयो के Founder और ग्रुप सीईओ) नजर आ रहे हैं।