घर के मंदिर में एक से अधिक भगवान रखें या नहीं 

 

हर सनातन घर में एक पूजास्थल जरूर होता है जहां पर हम अपने आराध्य की मूर्ति स्थापित करते हैं. इसके अलावा अन्य भगवान की प्रतिमा या तस्वीर भी उस पूजा स्थल पर रख कर उनकी पूजा आराधना करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है की घर के मंदिर में कितने भगवान की मूर्ति होनी चाहिए। तो आपको बता दें की घर में मूर्ति रखने के कुछ नियम हैं? जैसे की अगर घर में भगवान की स्थापना करना है तो एक ही देवी या देवता को स्थापित करें. घर में आप भगवान शिव, भगवान राम, भगवान कृष्ण या किसी अन्य देवी देवता को स्थापित कर सकते हैं. और अगर बात करें मंदिर में भगवान की स्थापना की तो वहां मुख्य देवी देवता के अलावा पंच परमेश्वर की मूर्ति स्थापित करना भी ज़रूरी है.

जैसे की वैदिक परंपरा के अनुसार अगर आप मंदिर में भोलेनाथ की मूर्ति की स्थापना करते हैं तो इनके अलावा पंच देवी देवता जैसे माता दुर्गा, भगवान गणेश, भगवान कार्तिकेय और नंदीकेश्वर की मूर्ति करनी ही पड़ेगी. वहीं भगवान कृष्ण के मंदिर में राधा रानी का होना जरुरी है. वैसे की भगवान राम के साथ माता सीता, माता लक्ष्मी और हनुमान जी की स्थापना करना ज़रूरी है.

Share this story