Shraddha Kapoor का हुआ Breakup 

 
श्रद्धा कपूर  ने एक पोस्ट करि थी राहुल मोदी के साथ  फोटो के सामने आने के बाद फैंस का यहीं माना था कि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. वहीं, अब दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को हैरान और परेशान कर दिया है.
क्या श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी से ब्रेकअप कर लिया है? ये सवाल हर किसी के मन में है क्योंकि एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर राहुल को अनफॉलो कर दिया है. सिर्फ राहुल ही नहीं, उनकी बहन, उनके प्रोडक्शन हाउस और उनके कुत्ते के अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है.

Share this story