Shubh Ashubh Sanket in Hindi : कौवा देखना अशुभ नहीं, शुभ सूचक का है संकेत 

 
हिंदू धर्म में कौवे को अशुभ और यम का दूत माना जाता है. अगर कौवों का झुंड छत पर आकर शोर करे तो लोग इसे मुसीबत का संकेत समझते हैं.. लेकिन  शकुन शास्त्र के अनुसार कई बार कौवा देखना शुभ संकेत देता है. चलिए जानते हैं ऐसे ही संकेत के बारे में..  जैसे की सूर्योदय के समय घर के सामने कौवों का आकर बोलना अच्छा माना जाता है.
शकुन शास्त्र के अनुसार, यह मान-प्रतिष्ठा और धन लाभ देने का संकेत है. वहीँ पीछे से कौवे की आवाज आना भी एक शुभ संकेत माना जाता है. यानि की जल्दी ही आपको समस्याओं से मुक्ति मिलने वाली है. कौवा अगर चोंच में तिनका या रोटी का टुकड़ा लिए दिखाई देता है तो समझ लीजिए कि आपको जल्द ही धन लाभ होने वाला है. वहीँ सोमवार के दिन कौवे को देखना विशेष रूप से शुभ माना जाता है. यह आपके लिए सफलता का संकेत हो सकता है. वहीं  मंदिर के पास कौवे को देखना ईश्वरीय आशीर्वाद का प्रतीक माना जाता है.

Share this story