Singham Again हुई Flop
Nov 14, 2024, 11:33 IST
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छी कमाई नहीं कर पाई, फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ और दूसरे में 200 करोड़ की कमाई की. लेकिन अब फिल्म की कमाई में अचानक से ब्रेक सा लग गया है. फिल्म के आज के यानी 12वें दिन के collection पर नजर डालें तो ये काफी निराशाजनक हैं.
आपको बतादे की सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. सैक्निल्क के according फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई , 323 करोड़ रुपये हो पाई है. आजके घरेलू कलेक्शन को इसमें जोड़ भी दें तब भी इसे अपना बजट निकालने के लिए 25-30 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.