Release के पहले ही Singham Again की ताबड़तोड़ कमाई
Oct 4, 2024, 08:28 IST
इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्म आमने-सामने होंगी, दोनों की फिल्मों के most अवेटेड sequels एक साथ theatres में दस्तक देने जा रहे हैं. जहां अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को theatres में रिलीज होगी तो वहीं कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' भी पर्दे पर इसी दिन आ रही है.
अभी फिल्मों की रिलीज में वक्त है और इससे पहले ही अजय देवगन की फिल्म ने 'भूल भुलैया 3' को पछाड़ दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट के according 'भूल भुलैया 3' नॉन-थिएट्रिकल डील में 'सिंघम अगेन' से पीछे हो गई है. पहले खबर आई थी कि 'सिंघम अगेन' को नॉन-थिएट्रिकल डील में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हुई है. वहीं अब 'भूल भुलैया 3' की थिएट्रिकल डील की कमाई भी सामने आ गई है जो कि अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म से काफी कम है. रिपोर्ट के according मेकर्स ने 'भूल भुलैया 3' की नॉन-थिएट्रिकल डील में 135 करोड़ रुपए कमाए हैं.