पुखराज को धारण करने के खास महत्व और नियम

 
ज्योतिष शास्त्र में इंसान की कुंडली देखकर उसके जीवन में आने वाली समस्याओं से छुटकारा दिलाने के कई उपाय बताए जाते हैं. कुछ उपाय के तौर पर रत्न धारण करने की सलाह भी दी जाती है. इनमें पुखराज भी एक प्रकार का रत्न है जो ज्योतिष में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. यह रत्न बृहस्पति ग्रह का प्रतीक है और इसका उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है,
जैसे कि ज्ञान, समृद्धि, और सुख की प्राप्ति के लिए. पुखराज विभिन्न रंगों में उपलब्ध होता है. जैसे की हल्का पीला, गहरा पीला, नारंगी, हरा और लाल-नारंगी जैसे पांच कलर पुखराज में होते हैं. लेकिन पुखराज धारण करने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना भी बहुत जरुरी होता है, जैसे की पुखराज को हमेशा सोने की अंगूठी में जड़वाएं.  पुखराज को गुरुवार के दिन धारण करें.और इस रत्न को धारण करने से पहले इसकी गंगा जल से शुद्धि करें. वहीँ पुखराज को धारण करने के बाद इसकी पूजा करें.

Share this story