Sridevi की तीसरी बेटी ने किया माँ को याद
Aug 14, 2024, 11:57 IST
बॉलीवुड और साउथ की सबसे दमदार एक्ट्रेस श्रीदेवी की आज बर्थ एनिवर्सरी है. 13 अगस्त 1963 को जन्मी श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की टॉप और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस रही हैं. दिवंगत श्रीदेवी ने पांच दशकों से भी ज्यादा समय तक सिनेमा पर राज किया था. एक्ट्रेस भले आज दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी दोनों बेटी जलवा बिखेर रही हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की एक और बेटी भी है? उनकी ये बेटी पाकिस्तान में रहती है. दरअसल,श्रीदेवी ने फिल्म 'मॉम' में एक दमदार मां का रोल प्ले किया था. इसमें उनकी बेटी के किरदार में पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली नजर आई थीं. वहीं जब श्रीदेवी का निधन हो गया था तो सजल अली ने भी यही कहा कि, वह मेरी मां की तरह थीं. मैं अभी सदमे की स्थिति में हूं. ऐसा लगता है जैसे मैंने अपनी माँ को फिर से खो दिया है.