Release से पहले ही स्त्री 2 ने की करोड़ों की कमाई

 
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' जल्द ही theatres धमाल मचाने  वाली है, फिल्म का trailor और गाने पहले ही release हो चुके है, जो की दर्शको को काफी पसंद भी आ रहे है फिल्म release होने भी अब ज्यादा समय नहीं बचा है.
फिल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी,  रिलीज से पहले 'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है और फिल्म ने पहले दिन में ही 3 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के according  श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने अब तक 1 लाख से ज्यादा के टिकट बेच लिए हैं.

Share this story