OTT पर रिलीज होगी Stree 2
Sep 14, 2024, 08:07 IST
year 2018 में आई ‘स्त्री’ की जबरदस्त सफलता के 6 साल बाद, फिल्म मेकर्स ने इसकी सीक्वल ‘स्त्री 2: सरकटे का आतंक’ इस 15 अगस्त को theatres में रिलीज की थी. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, ये हॉरर comedy फिल्म year 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है और इसने कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
इन सबके बीच फैंस ‘स्त्री 2’ की ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के डिजिटल डेब्यू को लेकर नया अपडेट सामने आया है. चलिए जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहा रिलीज होगी? अमेज़न प्राइम वीडियो ने कथित तौर पर स्त्री 2 के स्ट्रीमिंग राइट्स सिक्योर कर लिए हैं. वहीं फिल्मी बीट की रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ये फिल्म 27 सितंबर से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने की उम्मीद है. हालांकि,इस बारे में कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.