Christmas पर खुद को ऐसे करें Style
Dec 19, 2024, 14:04 IST
क्रिसमस जल्द ही आने वाला है . ऐस में अगर आप भी रेड आउटफिट में रॉक करना चाहती है तो बॉलीवुड की इन ग्लैमरस stars के आउटफिट से आप खुद को स्टाइल कर सकती हैं. क्रिसमस की पार्टी में आप कैटरीना कैफ के इस ग्लैमर लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. एक्ट्रेस फ्रॉक स्टाइल ड्रेस में काफी अच्छी लग रही हैं.
क्रिसमस आउफिट के लिए आप आलिया भट्ट के इस अट्रैक्टिव फ्लोरल-प्रिंटेड रेड मिनी ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. हर कोई आपके लुक की तारीफ करेगा.इसके अलावा आप कियारा आडवाणी के इस रेड लॉन्ग स्लीव्स वाले मिनी ड्रेस आउटफिट में खुद को स्टाइल करें. एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. करीना कपूर की ये वन शोल्डर रेड ड्रेस भी क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट है. वही अगर आप क्रिसमस पर कंफर्टेबल लुक चाहती हैं तो दीपिका पादुकोण की तरह इस स्टाइलिश रेड टॉप के साथ ब्लैक पैंट मैच कर सकती हैं.