Team India के past caption MS Dhoni किसी पहचान के मोहताज नहीं
Updated: Jul 6, 2024, 18:55 IST
Team India के past caption MS Dhoni किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वो लाखो लोगो के दिलो पे राज़ करते है आज उनका birthday है और वो 42 साल के हो गए हैं. धोनी का birth 7 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था. क्रिकेट world में उन्होंने ऐसी छाप छोड़ी कि लोग कभी भूल नही सकते
अब international क्रिकेट से retirement लेने के बाद भी सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहते हैं. कमाई के मामले में एम एस धोनी की गिनती दुनिया के सबसे अमीर Cricators में आते है.