सूर्य के डूबने के साथ अंधकार की शुरुआत होती है
Nov 18, 2024, 13:03 IST
सूर्य के डूबने के साथ अंधकार की शुरुआत होती है, जिसे नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. और रात के समय में ही तंत्र साधना भी की जाती है. जिसकी वजह से धर्म ग्रंथों में सूर्यास्त के बाद कुछ कार्यों को करने की मनाही है. जैसे की जब सूर्यास्त हो जाए तो आपको अपने घर में झाड़ू और पोछा नहीं लगाना चाहिए. इससे धन का नाश होता है. वहीँ सूर्यास्त के बाद जब अंधेरा होने लगे तो घर का मुख्य दरवाजा बंद करके नहीं रखना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शाम के समय में माता लक्ष्मी समेत देवी-देवताओं का आगमन होता है.
इसके साथ ही संध्या के समय में किसी भी व्यक्ति को घर में सोना नहीं चाहिए. इससे नकारात्मकता, आलस्य हावी होता है. वहीँ संध्या के समय में तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए. यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको दोष लगेगा. इससे घर में दरिद्रता आती है. क्यूंकि शाम में तुलसी पूजा और वहां पर दीपदान करने का विधान है. वहीँ शाम के समय आपको भूलकर भी दही, नमक, हल्दी, धन आदि का दान नहीं करना चाहिए और न ही सुई, लहसुन, प्याज, खट्टी चीजें घर से बाहर करना चाहिए.