पिता ने अपनी बेटी को ढोल नगाड़े के साथ ससुराल से वापस लेकर आया मायके
Apr 29, 2024, 16:25 IST
कानपुर : कानपुर में पिता अपनी बेटी को ढोल नगाड़े के साथ ससुराल से वापस मायके लेकर आया। जिस तरह बेटी की विदाई की थी उसी शान से उसे वापस अपने घर ले गया युवती जो चुनरी पहन कर ससुराल गई थी
उसे ससुराल के गेट पर बांध दिया। दहेज को लेकर युवती को प्रताड़ित कर रहे थे ससुराली