Bigg Boss 18 का पहला Promo आया सामने
Sep 18, 2024, 12:04 IST
बिग बॉस 18’ का पहला प्रोमो जारी हो चूका है जिसके बाद fans का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है, इस बार शो का थीम फ्यूचर और टाइम पर based है. देखने में प्रोमो काफी खास और दिलचस्प लग रहा है. इसके साथ ही सलमान खान के होस्ट करने को लेकर जो भी अटकलें थीं, वो भी खत्म हो गई हैं.
प्रोमो वीडियो से साफ हो गया है कि सलमान खान ही इस सीजन को होस्ट करेंगे. वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान की आवाज सुनाई दे रही है, जो कि उन्होंने वॉयस ओवर के लिए दी है. ‘बिग बॉस 18’ के पहले प्रोमो वीडियो में कुछ खास और अलग बातें सामने आई हैं. सलमान खान अपने वॉयस ओवर में कहते हैं, 'बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर, अब होगा टाइम का तांडव'. साथ ही इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, 'अब बिग बॉस लाएंगे टाइम का तांडव और एंटरटेनमेंट की होगी पूरी विश. क्या आप सीजन 18 के लिए तैयार हैं'?