Abdu Rozik की शादी Cancel करने की वजह

 
बिग बॉस 16' के कंटेस्टेंट abdu  रोजिक ने अपनी शादी cancel  कर दी है उनका रिस्ता ameera  के साथ अब ख़त्म हो चूका है इस बात को खुद ही abdu  ने बताया है  इंटरव्यू में कहा मुझे ये  अनाउंस करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मैंने अपनी शादी कैंसिल  कर दिया है।

उन्होंने बताया की उन्होंने ये फैसला cultural डिफरेंसेस की वजह से लिया है उन्होंने कहा  कि आप सभी जानते हैं, में बहुत मेहनती हूं और मेरी अपनी  जिंदगी में हर दिन नए challenges आते हैं। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि में ऐसे इंसान  से शादी  करूं जो strong  हो और इन challenges  से निपटने के लिए mentally  ready  हो।"abdu  ने आगे कहा, "मैं जैसा हूं

उसके लिए thankful  हूं।मैं कभी इस बात पर दुखी नहीं हुआ कि में ऐसा क्यों हूं। मैं जैसा हूं, खुश हूं मैंने जिनके साथ रिश्ते बनाए, जिनके साथ दोस्ती की, उन्हें हमेशा सम्हाल  कर रखा। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि मुझे फिर से प्यार मिलेगा। मैं आपकी wishes  के लिए thankful हूं।"

Share this story