The Sabarmati Report की रही Slow Opening
Nov 18, 2024, 12:52 IST
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' 15 नवंबर को theatres में रिलीज़ हो चुकी है. गोधरा कांड पर बनी 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर काफी क्रेज था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है . फिल्म ने पहले दिन ही बहुत कम कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुवात की है.
'द साबरमती रिपोर्ट' की बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो ओपनिंग रही है. रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी. वहीं रिलीज के बाद विक्रांत मैसी की फिल्म ने भारत में कुल 1.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.