जल्द आने वाली है Zindagi Na Milegi Dobara का Sequel

 
ritik roshan, अभय देवल, फरहान अख्तर, और कटरीना कैफ का सेनोरिटा गाना तो आप सबको जरूर याद होगा, अब गाना याद है तो मूवी भी याद ही होगी जिंदगी न मिलेगी दुबारा , लेकिन अब जिंदगी दुबारा मिलेगी हम ऐसा इसलिए बोल रहे क्युकी जल्द ही इस मूवी का सीकवल बनने जा रहा है जी हां 
.
फरहान अख्तर  और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने पिंकविला के साथ बातचीतके दौरान   ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’, ‘जी ले ज़रा’ और ‘डॉन 3’ जैसी फिल्मों पर भी बात की. इसी बीच उन्होंने बताया की जल्द ही जिंदगी न मिलेगी दुबारा का सीकवल बनने वाला है, फरहान अख्तर का कहना है की फिल्म की कहानी तो ready है लेकिन हमारे पास टाइटल नहीं है, इसलिए अब हम सब चाहते है की फिल्म का  सीक्वल बनाएं

Share this story