तुलसी का अचानक उगना किसका संकेत है
Sep 12, 2024, 11:40 IST
सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का रूप माना गया है. इसलिए हर एक घर में तुलसी पौधा होना आवश्यक है. कहते हैं जिस घर में तुलसी के पौधे का वास होता है. उस घर में सुख समृद्धि और जीवन में खुशहाली होती है. वही मान्यताओं के अनुसार तुलसी का पौधा सूखना या झरना अशुभ संकेत देता है.
उसी प्रकार तुलसी का पौधा खुद उग जाए तो सकरात्मक संकेत देता है. जैसे की तुलसी का पौधा खुद उगना इस बात का संकेत देता है कि घर में धन की वृद्धि होने वाली और माता लक्ष्मी आपसे प्रसन्न है .वहीँ अगर आपके घर की मुरझाई हुई तुलसी का पौधा हरा भरा होने लगे तो समझ जाइए आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है, इसके साथ ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है. लेकिन अगर तुलसी में मंजरी आ जाए तो इस बात का संकेत देता है कि घर में धन और सुख समृद्धि की कमी होने वाली है. जिसके बाद आप माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा में मंजरी अवश्य अर्पण करें.