घूमने फ़िरने क़े है कई फायदे

 
आज क़े समय मे लोग दिनभर क़े busy schedule से काफ़ी परेशान और खुद को थका हुआ mahssos करते है, कभी कभी लोग एक काम रोज करते करते  काफी bore भी हो जाते हैं, ऐसे मे हमे समझ नहीं आता की हम अपने mind को रिलैक्स कैसे करें। तो ऐसे में आपके लिए एक easy और बेस्ट रेमिडी है, अगर आपको घूमना पसंद है, तो इसके फायदे जानकर आप घूमने के और भी शौक़ीन हो जायेंगे, चलिए जानते हैं कैसे।
ट्रैवेलिंग हमारी mental health को सही रखता है और अगर कोई इंसान डिप्रेशन जैसी बीमारी से परेशान है तो ट्रैवेलिंग उसके लिए दवा का काम करती है. इसके अलावा जितना आप explore करेंगे उतना ही आपका experience बढेगा और इसे आपकी communication स्किल भी enhance होंगी, आपको अलग अलग countries क़े कल्चर का knowledge होगा, Travelling से आपकी creativity स्किल भी better होती है, वैसे अब आप कहाँ ghumne का प्लान कर रहे है 

Share this story