Bigg Boss 18 में Contestant के बीच हुई तीखी नोकझोक

 
बिग बॉस 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे ही घर में controversy भी बढ़ती जा  रही है,  ऐसे में बिग बॉस के घर में contestant के बीच हुई नोकझोक काफी चर्चा  में है। biggboss tazakhabar की रिपोर्ट के according  बिग बॉस के घर में language को लेकर बहस हुई । श्रुतिका ने एलिस से कहा कि उन्होंने उसके prounciation का मजाक उड़ाया और फिर इससे पलट गईं।
श्रुतिका की इस बात से एलिस इतना ज्यादा भड़क गईं कि उन्होंने श्रुतिका के पीठ पीछे उसे गली देदी । एलिस ने कहा कि ये बहुत पर्सनल हैं। श्रुतिका अभी भी शांत है, लेकिन इस बात से काफी गुस्से में भी है।