अनंत राधिका के बाद ये CELEBS भी कर सकते है शादी
Jun 1, 2024, 15:56 IST
साल 2024 में अब तक कई सेलेब्स ने शादी की है. वहीं इसी साल और भी कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध सकते है. आइए एक नजर ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीज पर डालते हैं.
अनंत और राधिका के बाद ऋतिक रोशन और सबा आजाद भी इसी साल शादी कर सकते है वही दूसरी तरफ मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी जल्द एक से दो होने वाली हैं बता दें कि तमन्ना का अफेयर अभिनेता विजय वर्मा से चल रहा है