Bigg Boss 18 में नजर आएंगे ये Superstars
Aug 9, 2024, 12:11 IST
बिग बॉस 18' 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. सलमान खान क़े इस show को लेकर हर दिन एक नया update सामने आ रहा है, इसी क़े चलते हाल ही में एक और नया अपडेट सामने आया है, reports क़े मुताबिक bigboss 18' अक्टूबर के पहले शनिवार को लॉन्च होने वाला है. 'बिग बॉस 18' में जाने को लेकर अभी तक कई एक्टर्स के नाम सामने आ चुके हैं.
इनमें अर्जुन बिजलानी, करण पटेल, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, पूजा शर्मा, शोएब इब्राहिम और दलजीत कौर का नाम शामिल हैं. वही सोशल मीडिया influncers में अभिषेक मल्हान, मिस्टर फैसु, दीपिका आर्य, डॉली चायवाला,इसके अलावा 'स्प्लिट्सविला 15' के कंटेस्टेंट कशिश कपूर, दिग्विजय सिंह राठी और सिवेत तोमर जैसे कुछ रियलिटी शो क़े stars भी bigboss 18 में नज़र आ सकते है.