दवाईयां लेने वाले हो जाएं सावधान

 
वजन कम करने और डायबिटीज से छुटकारा पाने के लिए दवाईयां लेने वाले सावधान हो जाएं, क्यूंकि यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास ने वाशिंगटन में डाइजेस्टिव डिजीज वीक 2024 कांफ्रेंस में चौंकाने वाली स्टडी पेश की है. जिसमें दावा किया गया है कि डायबिटीज और वजन घटाने वाली दवाईयां पेट के लिए खतरनाक हो सकती हैं. 
क्योंकि एक स्टडी में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. जिसमें बताया गया है कि ओजेंपिक या वीगोभी जैसी डायबिटीज और वेट लॉस वाली दवाईयां बेहद हानिकारक हैं. इससे पेट में लकवे (Stomach Paralysis) का खतरा बढ़ता है, जिसे गैस्ट्रोपैरेसिस कहते हैं. ऐसी कंडीशन में पेट की मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और खाना सही तरह पच नहीं पाता है.

Share this story