The Traitors में शामिल होने वाले तीन जाने माने Contestants
Sep 14, 2024, 08:04 IST
Director और producer करण जौहर अपना नया show 'द ट्रेटर्स' लेकर आ रहे है जिसमे करण जोहर ही होस्ट करेंगे ,शो के लिए कई contestant के नाम सामने आ चुके है, ये भी बताया गया है की promo video shoot हो चूका है,
इस शो में शामिल होने वाले तीन नाम और सामने आए है reports के मुताबिक हर्ष गुजराल, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जन्नत जुबेर और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी इस शो का हिस्सा होंगे।इस शो की शूटिंग राजस्थान के जैसलमेर में होगी।इस प्रोजेक्ट का शूट केवल 14 दिनों में होगा।