Grand Finale के Top 2 Finalist

 
रणवीर शौरी ने इस पूरे सीजन में जिस तरह से गेम खेला था, वो audience  को काफी पसंद आया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉप 5 फाइनलिस्ट में से सबसे पहले साई केतन राव बाहर हुए और उसके बाद Kritika Malik चौथे नंबर तक पहुंचकर बाहर हो गईं। रणवीर शौरी ने भी तीसरी पोजीशन हासिल की और वि आउट हो गए।
सना मकबूल और रैपर Naezy इस सीजन के टॉप 2 फाइनलिस्ट बन चुके हैं और दोनों में से ही एक इस सीजन की ट्रॉफी जीतेगा। अब किसको सबसे ज्यादा वोट्स मिलते हैं, ये तो आज रात को 9 बजे ग्रैंड फिनाले में पता चल ही जाएगा।

Share this story