Twinkle Khanna ने सिखाई अपनी बेटी को ये बड़ी बात

 
ट्विंकल खन्ना ने एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बताया है कि 50 साल पहले जो बातें उनसे कहीं जाती थी 50 साल बाद वो बातें वो अपनी बेटी को सिखा रही हैं. उन्होंने लिखा- ‘इस world  इस देश में 50 साल हो चुके हैं लेकिन मैं अपनी बेटी को वही बातें सिखा रही हूं जो बचपन में मुझे सिखाई जाती थीं
पार्क, स्कूल या बीच पर अकेले मत जाओ.मत जाओ किसी मर्द के साथ अकेले मत जाओ भले ही वो तुम्हारे चाचा, कजिन या दोस्त हो.सुबह, शाम और खासकर रात में अकेले मत जाओ.अकेले मत जाओ क्योंकि ये अगर-मगर का मैटर नहीं है,अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है कि तुम वापस ही न आ पाओ’.

Share this story