Hema Malini को एक बार फिर Users ने किया Troll
Aug 8, 2024, 16:17 IST
रेसलर विनेश फोगाट के ओलिम्पिक्स में disqualify होने क़े बाद भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर विनेश फोगाट ke लिए एक नया पोस्ट किया है। और जिसे लेकर actress को खूब troll किया जा रहा है, हेमा मालिनी ने post मे लिखा है विनेश फोगाट, पूरा देश एकजुट होकर तुम्हारे पीछे है। आप ओलिम्पिक्स की हिरोइन हो।
दिल छोटा मत करो, आप बड़े अचीवमेंट्स के लिए बनी हैं और आगे आपका भविष्य उज्ज्वल है। बहादुरी से आगे बढ़ते रहो।'जिसके बाद एक बार फिर वो trolling क़े निशाने पर आ गई है, कई users ने इस post पर comment किया है एक ने लिखा है, आपका पुराना कमेंट सुनकर हैरान हूं। आपके लिए सारा सम्मान खत्म हो गया। एक कमेंट है, अब हेट मिलने लगी तो पोस्ट डाल दी। एक और ने लिखा है, हम सब ने आपका कमेंट देखा है, आलोचना के बाद भली बनने की कोशिश मत कीजिए। एक ने लिखा है, न्यूज में तो नीचा दिखाते हो अब उस बात को दबाने के लिए ये पोस्ट।