Varun Dhawan के घर आयी नन्ही परी
Jun 4, 2024, 15:13 IST
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन पिता बन गए हैं. उनकी वाइफ नताशा दलाल ने 3 जून, 2024 को बेटी को जन्म दिया है. वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने इस बात की पुष्टि की है.
दादा बने डेविड धवन अपनी पोती और बहू से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. इस दौरान अस्पताल से लौटते जब पैपराजी ने उनसे पूछा कि उनके घर में बेबी गर्ल आई है, इसपर डेविड ने हामी भरी. उन्होंने कहा- 'येस, बेबी गर्ल.