Vastu Tips For Keeping Fish Aquarium At Home : सकारात्मकता के लिए घर में रखें ये मछली

 
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फिश एक्वेरियम रखना शुभता का प्रतीक माना जाता है. वैसे तो लोग फिश एक्वेरियम में कलरफुल मछलियां ख़ास तौर पर गोल्ड फिश रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि असल में वास्तुशास्त्र के अनुसार आपको फिश एक्वेरियम में कौन सी मछली रखनी चाहिए. तो आपको बता दें की घर में अगर आपने फिश एक्वेरियम स्थापित किया है तो आमतौर पर उनमें 9 मछलियां होनी चाहिए जिसमें से 1 काली मछली और अन्य 8 गोल्ड फिश.  जिस प्रकार गोल्ड फिश शुभता का प्रतीक है, ठीक उसी तरह वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एरोवाना मछली को भी रखना शुभ माना जाता है.
एरोवाना मछली सुख-समृद्धि, धन और अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक मानी जाती है. एरोवाना मछली को घर में रखने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और घर के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. वहीँ अक्सर कई लोग घर में एक्वेरियम नहीं रखना चाहते ऐसे में आप एरोवना फिश स्टेचू भी स्थापित की जा सकती है. एरोवना फिश स्टेचू को घर की उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है. और ये भी घर में सुख सम्पदा लाती है.

Share this story