Vikrant ने अपनी Retirement Post पर तोड़ी चुप्पी
Dec 16, 2024, 10:59 IST
टीवी इंडस्ट्री से लेकर फिल्मी दुनिया में अपनी अच्छी पहचान बनाने वाले विक्रांत मैसी पिछले महीने से अपने retirement पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में हैं इसी बीच विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी share किया था, जिसमें उन्होंने 2025 में एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही थी. जिसे उनके फैंस ने एक्टिंग से retirement' समझ लिया.
हाल ही में उन्होंने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में इस गलतफहमी पर बात करते हुए अपनी सफाई दी और बताया कि वो बस कुछ समय से लिए अपने काम से ब्रेक ले रहे हैं. रिटायर नहीं हो रहे. उन्होंने बताया, 'शारीरिक तौर से मैं थक गया हूं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने क्रिएटिव सैचुरेशन feel किया है, जिससे उन्हें ब्रेक लेने का ख्याल आया. विक्रांत ने बताया कि उनकी सोशल मीडिया पोस्ट अंग्रेजी में होने के चलते शायद लोगों को गलतफहमी हो गई. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैंने ज्यादा अंग्रेजी लिख दी, इसलिए लोग समझ नहीं पाए.