Virat Kohli ने की Anushka की जम कर तारीफ

 
विराट कोहली का एक वीडियो viral  हो रहा है जिसमे  वो अपनी wife अनुष्का की खूब तारीफ करते नज़र आ रहे है इस वीडियो में विराट ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि "अनुष्का का क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं है वो बस मेरे साथ time spent करने आती  है वो बस  इस चीज़ के लिए pray करती है की india जीत जाए आप गौर कीजिएगा जब टेस्ट मैच होता है
तब balling  के टाइम फैमिली बॉक्स में सिर्फ अनुष्का रहती हैं।वो first ball  से last ball तक वहीं बैठी रहती हैं। उन्हें टेस्ट मैच देखना बहुत पसंद है इसके बाद विराट से जब ये पूछा गया कि क्या जब वो batting  करते हैं तब अनुष्का नर्वस होती हैं? स पर विराट ने कहा, "अब नहीं। पहलें होती थीं,  उन्होंने मुझसे कहा था कि अब उन्हें इस बात का एहसास हो गया कि अगर वो नर्वस होंगी तो वही एनर्जी मुझ तक भी पहुंचेगी इसलिए वो  हमेशा पॉजिटिव रहती हैं।"

Share this story