Bigg Boss 18 में विवियन ने पलटा Game

 

सलमान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में नॉमिनेशन राउंड में विवियन अपनी बाजी पलटते हुए नजर आए। उन्होंने सीधा आते ही करण वीर मेहरा को nominate  किया। वीडियो में विवियन कहते हैं, 'मेरा पहला नाम होगा करण, दोस्ती फ्रेनमी तो मैं clear  कर देता हूं कि मैं तेरा दोस्त नहीं हूं।

' विवियन ने दूसरा नाम शिल्पा शिरोडकर का लिया। उन्होंने कहा, 'मेरा दूसरा नाम शिल्पा जी का होगा। मेरा नजरिए में इनकी कोई क्लियरिटी नहीं है।' इस पर करण वीर कहते हैं कि ये पचास दिन ऐसे ही गए। ये सुनते ही विवियन कहते हैं कि इनको करण चाहिए तो रखो अपना करण अपने पास।

Share this story