OTT पर देखें Film 'खेल खेल में'

 
15 अगस्त के दिन theatres में खेल खेल में release हुई थी लेकिन ये फिल्म फ्लॉप रही, इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ फरदीन खान, वाणी कपूर, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल main role करते नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं चली, अब देखना ये है की OTT पर ये फिल्म कैसी चलेगी .
जी हां, जिन लोगों ने थिएटर्स पर खेल खेल में नहीं देखी है वो अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं. खेल खेल में को रिलीज हुए दो महीने होने वाले हैं औऱ अब ये ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. डीएनए की रिपोर्ट के according  खेल खेल में ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर 9 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है.