अपनी Pregnancy को लेकर क्या बोली Sonakshi
Dec 13, 2024, 15:21 IST
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल के साथ अपनी मैरिड लाइफ enjoy कर रही हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने फैमिली के साथ जहीर का birthday भी celebrate किया था. सोनाक्षी और जहीर की 23 जून को शादी हुई थी. शादी के बाद से कई बार ऐसी खबरें आ चुकी है की सोनाक्षी pregnant है, अब एक्ट्रेस ने खुद प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट किया है.
कर्ली टेल्स से बातचीत में सोनाक्षी ने कहा की - 'मैं कहना चाहती हूं कि मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मैं बस मोटी हो चुकी हूं.' सोनाक्षी ने बताया कि कैसे किसी ने इसे लेकर जहीर को एक बार बधाई भी दे दी थी. कपल ने इसे हंसी में उड़ा दिया था. आगे उन्होंने कहा कि शादी के बाद से वो ट्रैवलिंग और लंच-डिनर अटेंड करने में इतने बिजी है कि उनके पास किसी और चीज पर फोकस करने के लिए समय ही नहीं है.